सैंपल भेजने में देर के चलते वायरोलॉजी लैब के प्रभारी को नोटिस

covide-buletin-2020.06

डॉ सुमित रावत को 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश

सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) को सैंपल भेजने में हुए विलंब के चलते कमिश्नर जेके जैन ने माइक्रो वायरोलॉजी विभाग के सहप्राध्यापक डॉ . सुमित रावत को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 जून की रात्रि एवं 23 जून की सुबह BMC में कोरोना वायरस (Corona VIrus) की जांच के लिए 1497 सैम्पल एकत्रित किए गए थे। सैम्पल अधिक होने के कारण BMC के लैब प्रभारी डॉ . सुमित रावत या अधिष्ठाता को ये सैंपल भोपाल भिजवाने थे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

कमिश्नर जेके जैन को 23 जून की सुबह इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त का दूरभाष पर संदेश प्राप्त हुआ। इसके आधार पर कमिश्नर जेके ने डॉ . सुमित रावत को उसी दिन लगभग 12 बजे निर्देश दिए कि सैम्पल जांच हेतु तत्काल भोपाल पहुंचाएं।

नोटिस में कहा गया है कि पूरे दिन भर अतिरिक्त सैम्पल भोपाल भिजवाने के लिए कहा जाता रहा लेकिन डॉ. रावत ने देर शाम सैंपल सागर से रवाना कराए जो कि वहां 23 जून की रात्रि 11 बजे पहुंच सके।

कमिश्‍नर जैन ने इस पूरे वाक्‍ये को गंभीरता से लेते हुए डॉ. रावत को नोटिस जारी कर दिया और उनके खिलाफ कार्रवई करने से पूर्व तीन दिन में सफाई मांगी है कि सैंपल भेजने में इतना विलंब क्‍यों हुआ। नोटिस में दी गई अवधि आज समाप्‍त हो चुकी है।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020