बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टर प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए

bmc-team

सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा, संभाग आयुक्‍त के आदेशों से नाराजगी

सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के डॉक्‍टरों ने प्रशासन के अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप और उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। पिछले सप्‍ताह डॉक्‍टरों ने उनके रुके हुए वेतन को लेकर हड़ताल की थी। डॉक्‍टरों का कहना है कि वे विरोध स्‍वरूप रविवार को काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।

ताजा विवाद के पीछे संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन द्वारा चार डॉक्‍टरों के वेतन आहरण पर लगाई गई रोक और वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. सुमित रावत को दिया गया कारण बताओ नोटिस बताया जा रहा है। नगर पालिक निगम के आयुक्त ने दो दिन पहले BMC का दौरा किया तो कई चिकित्‍सक वहां नहीं मिले। मरीजों ने सुबह 10 बजे तक चाय नाश्‍ता नहीं मिलने की शिकायत की।

निगम आयुक्‍त ने इन तमाम शिकायतों को गंभीर अनियमितता की श्रेणी में मानते हुए संभाग आयुक्‍त को दी अपनी रिपोर्ट में बीएमसी के डीन पर भी आरोप लगाया था कि वे व्‍यवस्‍थाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। इससे प्रशासनिक शिथिलता दिख रही है।

इसके बाद संभाग आयुक्‍त जेके जैन ने तत्काल प्रभाव से डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी। कमिश्नर जेके जैन ने अधिकारियों से कहा कि BMC में प्रशासनिक स्तर पर समुचित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण की आवश्यकता है। इसके लिए जिला प्रशासन स्तर पर टीम गठित की जाए जो नियमित एवं आकस्मिक रूप से BMC का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का आकलन करे तथा उनमें सुधार के सुझाव दे।

इस तमाम घटनाक्रम से चिढ़े डॉक्‍टरों ने अब उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग करते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। डॉक्‍टरों का आरोप है कि गैर चिकित्‍सक अधिकारी उनके काम में बेजा हस्‍तक्षेप कर दबाव बना रहे हैं। वे मरीजों का इलाज करें या फाइलें भरते रहें। डॉ रावत को नोटिस और अन्‍य 4 डॉक्‍टरों के वेतन निकालने के आदेश का गैरजरूरी बताते हुए चिकित्‍सकों ने रविवार का काली पट्टी पहनने और सोमवार से काम बंद करने की चेतावनी दी है।

सागर में केारोना वायरस का संक्रमण बढ रहा है और अब तक 300 से ज्‍यादा मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में डॉक्‍टरों का हडताल पर जाना हालात को और खराब कर सकता है।

फोटो संदर्भ : शिकायतों के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए चाय-नाश्‍ता लेकर पहुंची टीम।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020