सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने डिप्टी कलेक्टर सीएल वर्मा को सहायक आयुक्त विकास विभाग एवं सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वित्तीय प्रकरणों के निराकरण हेतु भी वर्मा को आहरण एवं संवितरण अधिकारी अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश में वर्णित प्रावधान अंतर्गत शारदाबाई पति हरिकृष्ण कुर्मी निवासी तलापार तहसील खुरई जिला सागर को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राशि सामाजिक सुरक्षा और कल्याण, दुर्घटना में मृतकों के परिवार तथा घायलों को वित्तीय सहायता अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
डाटाबेस में आधार नंबर की प्रविष्टि कराएं
जिला आपूर्ति नियंत्रक से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 जून को संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा वीसी के माध्यम से जिले में पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार कार्ड नंबर प्रविष्टि की समीक्षा करने के बाद कहा गया है कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान विके्रता पात्र उपभोक्ताओं के शतप्रतिशत आधार कार्ड नंबर पीओएस मशीन के माध्यम से डाटाबेस में प्रविष्ट करना सुनिश्चित करेगें।