सचित्र : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर भूले सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क भी उतारा

govind-singh-rajpoot

सुरखी क्षेत्र में किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्‍यास

सागर (sagar news)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया और लगभग 12 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश से कोरोना का खात्मा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया जाएगा और मरीजों का तत्काल इलाज भी कराया जाएगा।

राजपूत ने सेमाढ़ाना, परगासपुरा, सरखड़ी, सत्ताढाना, सगोलीगुरु में विभिन्‍न कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्‍होंने जनता को आश्‍वस्‍त किया कि जो कार्य शुरू किए गए हं, उन्‍हें पूरा कराएंगे। इसके बाद राजपूत ने सागर जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया भी किया।

भीड़ के साथ बिना मास्‍क पहने घूमे

जनसंपर्क के दौरान राजपूत के साथ बड़ी तादाद में इलाके के लोग और उनके समर्थक भी उपस्थित थे। लेकिन, सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम का किसी ने पालन नहीं किया। हर जगह ग्रामीण बिना मास्‍क पहने घूमते नजर आए। हालांकि राजपूत स्‍वयं मास्‍क पहने थे लेकिन विभिन्‍न कार्य्रक्रमों के दौरान उन्‍होंने भी मास्‍क उतार दिया।

देखें कार्यक्रमों की तस्‍वीरें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020