चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के निर्देश: बीएमसी में मरीजों को बेहतर सेवाएं मिले

nishant-varvade

निशांत वरवड़े ने किया कमिश्नर जेके जैन के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उपलब्‍ध सुविधाओं की समीक्षा

सागर (sagar news)। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार को यहां कमिश्नर जेके जैन के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में उपलब्ध सुविधाओं और मानव संसाधन की समीक्षा की। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी लैब डिपार्टमेंट की सराहना की। कलेक्टर दीपक सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे।

आयुक्त nishant-varvade ने मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा और अधीक्षक डा. एसके पिप्पल को निर्देश दिए कि BMC में भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाएं ताकि सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

उन्होंने Bundelkhand Medical College में स्थापना में उपलब्ध स्टाफ के भरे हुए पदों, रिक्त पदों की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में ब्यौरा लिया। ओपीडी, आइपीडी, एचडीयू, आईसीयू, कोविड, नॉन कोविड वार्ड की जानकारी भी ली।

बैठक में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले, सीएमएचओ डॉ आईएस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ वीके तोमर, डॉ मनीष जैन मौजूद थे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020