चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया BMC का आकस्मिक निरीक्षण

varbade-bmc

सागर (sagar news)। चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर निशांत वरवड़े ने सोमवार को भ्रमण कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 एवं अन्‍य वार्ड का निरीक्षण किया। संभाग कमिश्नर जेके जैन, कलेक्टर दीपक सिंह, डीन डॉक्टर आइएस वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर सुनील पिप्पल, डॉ मनीष जैन उनके साथ थे।

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने कहा कि मरीजों को स्‍वस्‍थ करने के समस्त उपाय किए जाएं। उन्होंने समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वरबड़े ने कहा कि मरीजों को अच्छा भोजन, नाश्ता, चाय समय पर उपलब्ध हो, इसका प्रबंध करें एवं इसकी निगरानी के लिए एक गुणवत्ता टीम का गठन किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों वार्डो में इस प्रकार की आने एवं जाने की रास्ता हो जिससे कोरोनावायरस व्यक्ति सामान्य वार्ड में प्रवेश ना कर सके । चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कॉलेज में जारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण कराएं उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता रखी जाए।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020