पुराने सदर इलाके में पार्क एवं तालाब का भूमि पूजन

tank-pooja

सागर (sagar news)। छावनी एरिया के अंतर्गत पुरानी सदर में पार्क एवं तालाब का पूजन किया गया। पार्क एवं तालाब के निर्माण से वातावरण शुद्ध एवं साफ होगा एवं छायादार पौधे लगने से वातावरण शुद्ध होगा तथा आसपास के जल स्तर में सुधार होगा।

इस अवसर पर छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटैल, छावनी बोर्ड के सीईओ राजीव कुमार, पार्षदगण शेखर चौधरी, वीरेंद्र पटेल, विमल यादव, हरिओम केशरवानी के साथ ही लक्ष्मी नारायण तिवारी, श्रीमती माधवी देवी रामदीन पांडे, पीसी दीवान, इन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, रामलखन, कन्छेदीलाल, सुनील चौकसे, प्रतीक चौकसे, खेमचंद यादव, प्रमोद, धनीराम, पटैल, राजेन्द्र यादव, किशोरी लाल, लेखापाल संजय मिश्रा, इंजी. नीरज विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020