सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट में 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अब तक 377 मरीज मिल चुके हैं।
जिसमें 72 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 47 वर्षीय पुरुष रमपुरा वार्ड, 29 वर्षीय महिला गोपालगंज, 51 वर्षीय पुरुष बीना, 41 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड मोतीनगर, 38 वर्षीय पुरुष बीना, 10 वर्षीय बालक लाजपतपुरा वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं। इसके साथ ही बीएमसी में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई।