कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

kill-corona

सागर (sagar news)। मध्य प्रदेश से कोरोना को खत्म करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना किल कोरोना के तहत 1-15 जुलाई तक किए जा रहे सर्वे का शुभारंभ गुरुगोविंद सिंह वार्ड में कलेक्टर दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने किया। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमएस सागर महिला बाल विकास अधिकारी डॉ भरत सिंह राजपूत डॉ रोशन मौजूद थे।

कलेक्टर ने समस्त टीमों का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम सभी दल अपनी संपूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करें। परीक्षण करते समय पूरी सावधानी बरतें एवं घर के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए और इसकी जानकारी परीक्षण के दिन ही सार्थक ऐप में दर्ज की जावे।

उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे में 5 प्रकार की जांच कराई जा रही हैं। सर्वप्रथम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की दूसरी सर्दी, खांसी, बुखार तीसरी मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया चैथी गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण, पांचवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी साथ में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में पहुंचकर प्रतीक व्यक्ति का सर्वे किया जाए जिसमें उक्त समस्त जानकारी अपने पंजी में दर्ज की जावे एवं थर्मल स्क्रीनिंग कर उसका तापमान एवं ऑक्सीमीटर से उसकी ऑक्सीजन भी ज्ञात की जा जाए।

सर्वे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस भी सहयोग करेगी और पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार मानिटरिंग भी करेगें।

नगर निगम कमिश्नर अहिरवार वार्ड में किल कोरोना अभियान के शुभारंभ अवसर पर बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम लगातार सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान भी चला रही है।

महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने बताया कि किल कोरोना सर्वे में सागर शहर से नगर निगम क्षेत्र में 48 कैंटोंमेंट क्षेत्र में 7 एवम उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में 18 टीमों का गठन किया गया है। टोटल 73 दलों का गठन कर सागर का स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020