मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई तेज करने के दिए निर्देश, समय सीमा बैठक संपन्न
सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने किल कोरोना सर्वे पूरा करने और मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सागर नगर निमग सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में सर्वे शत प्रतिशत नहीं होने पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि 15 जुलाई तक जिले में शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वे होना था किंतु रहली, राहतगढ़, जैसीनगर एवं सागर नगर निगम के क्षेत्र का सर्वे पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जहां जरूरी हो वहां अलग से दल बनाकर तत्काल सर्वे कराएं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेष जैन, नगर दंडाधिकारी पवन बारिया, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, सीएमएचओ डा. एमएस सागर सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।