सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी स्थापित नहीं की जाएगी

collector-ganeshotsav

सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी स्थापित नहीं की जाएगी। धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। धार्मिक जुलूस, रैली नहीं निकाले जाएंगे।

सागर (sagar news)। महामारी का प्रकोप फैलने के कारण इस साल सार्वजनिक गणेश उत्‍सवों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। राज्‍य सरकार के निर्देश पर कलेक्‍टर दीपक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

कलेक्टर ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी स्थापित नहीं की जाएगी। धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। धार्मिक जुलूस, रैली नहीं निकाले जाएंगे। सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही पूजा-अर्जना करेंगे।

बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेष जैन सभी अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि अपने अनुविभागों में मूर्ति बनाने वालों को सूचित कर दें कि वे बड़ी मूर्तियां नहीं बनाएं। छोटी मूर्तियां ही बनाएं ताकि लोग उन्‍हें अपने घरों में रखकर पूजा कर सकें।

धार्मिक, उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। इसमें वर एवं वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्म-दिन सालगिरह आदि समारोह में भी 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020