यातायात नियम तोड़ने वालों के मोबाइल पर एसएमएस से भेजी जा रही चेतावनी, जल्द आएंगे ई चालान
नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
सागर (sagar news)। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्ट के शेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को जल्दी प्रोजेक्ट पूरा कराने को कहा।
बैठक में बताया गया कि धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु इनकी पहचान की जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी (Sagar Smart City) के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओपी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित अनेक ऐसे स्थानों का दौरा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : सागर में पृथक साइकल लेन के लिए सर्वे कराएगी सागर स्मार्ट सिटी
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आइटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाइल मैसेज के माध्यम से चेतावनी देने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान शुरू किए जाएंगे।
इसके अलावा नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।