गढ़ाकोटा में पांच दिवसीय 213 वें रहस मेले का समापन

rahas-abhishek

सागर (sagar news)। गढ़ाकोटा में महाराजा मर्दन सिंह जूदेव के राज्यारोहण की स्मृति में 10 मार्च से आयोजित पांच दिवसीय 213 वें रहस मेले का रविवार को समापन हुआ।

कार्यक्रम में हजारों शासन की विभिन्न योजनाओं हितग्राहियों को इनका लाभ दिया गया। विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी लोगों ने लाभ उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सा सेवा से लाभान्वित हुए। पंचायती राज सम्मेलन में कपिलधारा योजना के 328, खेत तालाब योजना के 412 और पशु शेड के 187 तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ,जिला पंचायत पन्ना के अध्यक्ष रविराज यादव, जनपद अध्यक्ष संजय दुबे छोटू सिंह,भरत जी, मनोज तिवारी, कौशल किशोर, प्रदीप लम्बरदार, पंचायतों के पदाधिकारी, पंच, सरपंच, अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण जन उपसिथत थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया।

rahas-mela


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →