कोरोना के साये में राहतगढ़ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में तैयारियां पूर्ण
सागर (sagar news)। सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र के सुरखी उपचुनाव हेतु अधिसूचना शुक्रवार को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र राहतगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के मार्ग दर्शन में रिटर्निंग अधिकारी रमेश पांडे नामांकन-पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिटर्निंग अधिकारी पांडे ने बताया कि नामांकन-पत्र के साथ आवेदक को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन-पत्र जमा कराने के लिए आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 गाइड लाइन के तहत वन प्लस टू का पालन करना होगा। अर्थात अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो ही व्यक्ति नाम निर्देशन- पत्र जमा कराने जा सकेंगे। नामांकन हेतु जाने वाले वाहनों की संख्या भी अधिकतम दो तक ही सीमित रहेगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन -पत्र जमा कराने की प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कोविड-19 गाईड लाईन का पूर्णतः पालन कराया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में आने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ने मास्क पहना हो।
उन्होंने बताया कि कार्यालय में पर्याप्त सेनेटाईजर तथा हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है।