सागर (sagar news)। ज़िले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सिंह ने ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व, सीएमओ नगरपालिका तथा सीईओ जनपद पंचायत प्रतिदिन उनके क्षेत्र में वैक्सीनेशन की समीक्षा करें।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलनी चाहिए तथा लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। समस्त क्षेत्रों में पटवारी, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव एवं सहायक सचिव के माध्यम से वार्ड स्तर पर भी आमजन को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाए। उन्हें बताया जाए कि, वैक्सीन उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने में प्रभावी भूमिका निभा सकती है। साथ ही उक्त दलों की सहायता से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी लाया जाए।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की महत्ता को समझते हुए यह कार्य पूर्ण गंभीरता से किया जाए। इसमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।