सागर (sagarnews.com)। संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर आर अहिरवार के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रण के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
संभागायुक्त ने सिविल लाइन, गोपालगंज, बस स्टैंड, तीन मडिया, तीन बत्ती, कटरा मस्जिद, राधा टॉकीज, भगवान गंज, कबूला पुल, सदर क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं नगर निगम कर्मियों से उनके हालचाल जाने और उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जो भी व्यक्ति सड़क पर घूमता मिला संभागायुक्त ने उसे रोक कर घर जाने की अपील की और घर पर रहने के निर्देश भी दिए।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें