सागर (sagarnews.com)। जिले में ब्लैक फंगस के प्रकरण सामने आने के बाद लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में ब्लेक फंगस के उपचाररत मरीजो के लिए एंटी फंगल इंजेक्शन ( एम्फोटेरिसिन बी) उपलब्ध कराए हैं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
भार्गव ने गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से इंजेक्शन उपलब्ध कराने पर चर्चा की। इसके बाद बुंदेलखंड मेडिकल कालेज (BMC) को 35 इंजेक्शन प्रदान किये गए जो वहां भर्ती मरीजों को लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राज्य शासन ने ब्लैक फंगस से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी
भार्गव ने कहा कि सागर ज़िले में ज़्यादा प्रकरण सामने नहीं आए हैं। लेकिन हमें इसके लिए पूरी तैयारी रखनी होगी। उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज से सम्बंधित समस्त दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से जिले को आवश्यकता के अनुसार इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। जिस ज़िले में जितने प्रकरण हैं, उसके अनुसार लगातार इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें