सागर (sagarnews.com)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मकरोनिया नगर पालिका में राशन की दुकानें नहीं खुलने से आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने 5 माह का राशन फ्री देने की घोषणा की है लेकिन वास्तविकता यह है कि मकरोनिया क्षेत्र में रजाखेड़ी, शंकरगढ़, अंकुर कालोनी आदि की शासन दुकानें नहीं खुल रही।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ इलाके की राशन दुकानों पर पहुंचे तो दुकानें बंद मिलीं। लोग राशन लेने की आस में परेशान होते मिले। चौधरी ने अधिकारियों को फोन लगा कर स्थिति से अवगत कराया और राशन वितरण नहीं करने वाली दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के साथ ही लोगों को समय पर पूर्ण राशन का दिलाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : लाखा बंजारा झील की डिसिल्टिंग में अनियमितताओं का आरोप
चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राशन माफियाओं और कालाबाजारियों के मंसूबे किसी भी सूरत में पूरे नही होने देगी। म.प्र. कांग्रेस के सचिव राकेश राय, मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, सन्दीप चौधरी, संजय रोहिदास आदि मौजूद थे।
झील पुनरुद्धार कार्य की जांच समिति पर आपत्ति
कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा लाखा बंजारा झील के पुनरुद्धार कार्य की जाँच हेतु गठित चार सदस्यीय समिति पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सागर द्वारा गठित जांच कमेटी में ऐसे अधिकारियों को शामिल किया गया है जो पूर्व से ही घोटालों में दोषी पाए गए हैं जिनके कमेटी में शामिल रहते जांच को निष्पक्ष नहीं कहा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी जांच कमेटी में दागियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और इस जांच कमेटी का हर स्तर पर विरोध करेगी।
राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर काँग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश काँग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश का नौजवान स्वर्गीय राजीव जी जैसे नेता को हमेशा याद करेगा क्योंकि आजाद भारत में पहली बार चुनावों में अठारह वर्ष में के युवाओं को मताधिकार राजीव जी ने ही दिलाया। उन्होंने संचार क्रांति से संपूर्ण भारतवर्ष को जोड़ने का कार्य और सत्ता का विकेंद्रीयकरण कर पंचायती राज की स्थापना आदि अनेकों विकास के कार्यों में अपनी अलग पहचान छोड़ी।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, सुरेन्द्र करोसिया, मुकेश खटीक, सन्दीप चौधरी ने कहा कि विश्व के इतिहास में ऐसे कम लोग हैं जिन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है, सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनना और उसके बाद लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नेतृत्व क्षमता को स्थापित करना स्व. राजीव गांधी जी की क्षमताओं को उजागर करता है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें