रोको टोको अभियान: 531 लोगों पर कार्रवाई, 27720 रुपए जुर्माना

wear-mask

सागर (sagar news)। पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत मास्‍क नहीं पहनने वाले 531 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। दूसरी ओर, अकारण घूमते पाए जाने पर 51 लोगों को खुली जेल भेजा गया।

रोको टोको अभियान के तहत पुलिस ने 27720 रुपए जुर्माना वसूला। शहरी क्षेत्र में 100 रुपए के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा में 249 लोगों पर कार्रवाई कर 24900 रुपए जुर्माना किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत में 282 लोगों पर कार्रवाई कर 2820 रूपए के चालान काटे गए।

यह भी पढ़ें : आवारागर्दी करने पर 107 लोगों को भेजा गया खुली जेल

51 लोगों को भेजा गया खुली जेल : केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक रूप से घूमते लोगों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा गया है। सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में 51 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई कर खुली जेल भेजा गया।


विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021