सागर (sagar news)। लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण एवं डिसिल्टिंग में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मंत्री पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने इस मुद्दे पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की चुप्पी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : सागर जिले का आपदा प्रबंधन समूह भाजपा की कठपुतली
मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि लाखा बंजारा झील इस जिले की धरोहर है। इतने बड़े महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में अधिकारी साँठ-गाँठ कर राशि की बंदरबांट कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी बेखौफ होकर डीपीआर व शासन के निर्देशों के विपरीत डिसिल्टिंग करा रहे हैं।
– पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भूपेंद्र सिंह की चुप्पी पर उठाए सवाल
– भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की
– डीपीआर व शासन के निर्देशों के विपरीत काम कराने का आरोप
चौधरी ने सवाल किया कि मार्च 2021 तक निर्माण एजेंसी ने डिसिल्टिंग कार्य मे कोई खास प्रगति नहीं की लेकिन 13 मई 2021 तक यकायक चार लाख क्यूबिक मीटर गाद (सिल्ट) निकालने का दावा किया जा रहा है जबकि इस अवधि में कोविड के कारण कार्य बंद रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सिल्ट के परिवहन में भी आर्थिक अनियमितताएं बरती गई हैं। जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : रेमडेसिविर कालाबाजारी मामलों की CBI जांच कराएंं : कांग्रेस
उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से इस मामले में चुप्पी तोड़ने और उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें