सागर (sagar news)। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने राज्य में कोरोना की स्थिति पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की माँग की है। उन्होंने सागर जिले के आपदा प्रबंधन समूह को भाजपा की कठपुतली बताते हुए समूह की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिले का आपदा प्रबंध समूह सत्तारूढ़ दल भाजपा की कठपुतली बन कर काम कर रहा है। बीते एक माह में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिले के मंत्री गण, विधायक गण, सांसद आदि की मौजूदगी में संपन्न हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठकें, समीक्षा बैठकें, निरीक्षण आदि बेनतीजा साबित हुए हैं। जिले में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : रेमडेसिविर कालाबाजारी मामलों की CBI जांच कराएंं : कांग्रेस
उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर तैनात अमला जो सर्वे कार्य 15 दिन में पूर्ण कर सकता था, वह एक माह बीतने के बाद भी पूरा नहीं कर सका है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है। इस संकट की घड़ी में देखने में आया है कि कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन अपनी अस्पष्ट योजना के चलते आमजनों में स्वतंत्र जीवन यापन करने का विश्वास पैदा करने में नाकाम रहा है।
यह भी पढ़ें : सागर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया गया
चौधरी ने कहा कि आपदा प्रबंधन समूह प्रदेश सरकार के इशारे पर कोरोना संक्रमितों, मौतों, सैंपलों आदि के आंकड़ों की बाजीगरी में जुटा हुआ है। उन्होंने शासन से श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि जिले को कोरोना संक्रमण से उबारने के लिए योजना पारदर्शी बनाकर आम जनता के बीच लाएं और बताएं कि वे कितने दिन में इस जिले का जनजीवन सामान्य कर पाएंगे।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें