सागर (sagar news)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखने को मिली है लेकिन राज्य शासन ने संक्रमण की शृंखला पूरी तरह रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है।
जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें। जो भी प्रतिबंध पहले लगाए गए थे, वे आगे भी बरकरार रहेंगे। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें