सागर (sagar news)। जिला प्रशासन ने ब्लैक फंगस (black fungus or Mucormycosis) से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक योजना बनाई गई है और संभावित मरीजों के लिए एक अलग वार्ड में बिस्तर रिजर्व कर लिए गए हैं। इसके साथ ही एक विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया गया है।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज से संबंधित एक ट्रीटमेंट कमेटी बनायी गई है, जिसमें ऑप्थ्ल्मॉलजी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण खरे, मैडिसन डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर ज्योति तिवारी, ईएनटी डिपार्टमेंट से एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नीतू बजाज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, ब्लैक फंगस के उपचार के लिए वार्ड नंबर 26 में दस बैड रिज़र्व रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड पहुंचा ब्लैक फंगस : दमोह में डॉक्टरों ने दो मरीजाें की आंखें निकाली
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान को और मजबूती दी जा रही है। वैक्सीनेशन को पूरी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। ज़िले में वैक्सीनेशन का पहला डोज़ ले चुके लोगों की संख्या 3,33,758 है। सैकंड डोज़ लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 50,800 है। 15 मई को प्रथम डोज़ वैक्सीनेशन की संख्या 653 है जबकि द्वितीय डोज़ वाले व्यक्तियों की संख्या 278 है।
यह भी पढ़ें : संभागायुक्त ने किया कर्फ्यू का निरीक्षण, लोगों को घर भेजा
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की स्थिति के बारे में कलेक्टर ने बताया कि, यहाँ एलएमओ टैंक की उपलब्धता -26 किलो लीटर, डी- टाइप सिलेंडर -203 , बी- टाइप सिलेंडर- 55 और वर्तमान स्थिति में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता- 8 किलोलीटर है। जबकि, पीक के समय में ऑक्सीजन की आवश्यकता 9 किलोलीटर की होती है। उन्होंने कहा कि, आगामी दो माह में 480 किलोलीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें