ग्राम चक्क में बन रहे 1000 बैड के कोविड अस्पताल की समीक्षा की और किया निरीक्षण
सागर (sagar news)। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने आगासौद तेल रिफायनरी के पास ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति देखी। शुक्ला ने समीक्षा के पश्चात स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 1000 बिस्तरों की अस्पताल के गुणवत्ता युक्त निर्माणकार्य को 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण कराएं, जिससे यहां शासन के निर्देशानुसार 25 मई से कोविड मरीजों का इलाज प्रारंभ किया जा सके।
यह भी पढ़ें :संभागायुक्त ने टीकमगढ़ में कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
उन्होंने अस्पताल तक आने-जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही हर जगह दिशा सूचक एवं साइनबोर्ड आदि लगाने को कहा ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। संभागायुक्त ने अस्पताल परिसर में बुनियादी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : बीना में कोविड अस्पताल का काम जल्द पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान बीओआरएल के केपी मिश्रा, ईई-पीडब्ल्यूडी, पीएचई, एमपीएसईबी, एसडीएम प्रकाश नायक , तहसीलदार संजय जैन आदि उपस्थित थे।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें