सागर (sagar news)। राज्य सरकार ने महामारी के चलते अपने माता-पिता या किसी एक की कोविड-19 बीमारी के कारण मृत्यु के कारण बेसहारा हुए को मासिक पेंशन देने का निर्णय किया है। कलेक्टर दीपक सिंह ने इस संबंध में तत्काल ऐसे बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें
बीमारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकार प्रतिमाह पाँच हज़ार रुपए पेंशन देगी। कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले के सभी सीएमओ, सीइओ जनपद पंचायत और तहसीलदार को तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी पर प्रस्ताव बनाकर एक दिन में प्रस्तुत करें साथ ही प्रस्ताव से संबंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि भी प्राथमिकता से बनाकर प्रस्ताव पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : सागर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि यह शासन की संवेदनशील पहल है जिसे हमें प्राथमिकता से पूर्ण करना है। कोरोना के चलते ऐसे कई बच्चे हैं जो असमय इस गंभीर दुःख का सामना कर रहे हैं। उन्हें शासन के द्वारा उचित सहायता दिलाना हमारा कर्तव्य है।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें