चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें

dcm-meeting

जिला आपादा प्रबंधन समूह की बैठक मे गोपाल भार्गव बोले : आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले

सागर (sagar news)। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से शंकर व्यक्तियों का इलाज पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्देश दिए।

भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड केयर अस्पताल में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे मरीज़ों को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर कम करने के लिए समस्त डॉक्टर पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ इलाज करें। शासन उन्हें शीघ्र ही प्रोत्साहन राशि से सम्मानित भी करेगा।

यह भी पढ़ें : आयुष्मान योजना में सभी पात्रों को लक्ष्य के अनुसार मिले लाभ

उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर एवं आरइटी किट रैपिड रिस्पांस टीम एवं एमएमयू के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों जिससे अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के पंजीकृत अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में पात्र कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जाए।

यह भी पढ़ें :सागर के 25 अस्‍पतालों में फ्री होगा गरीबों का इलाज

इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती लता वानखेड़े, प्रभु दयाल पटेल, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गड़पाले, नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आइएस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।


विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021