सागर (sagar news)। गढ़ाकोटा में पेयजल सप्लाई के लिए संरक्षित पानी से अवैध सिंचाई करने वालों की मोटरें जब्त कर ली गईं। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की आपूर्ति बनाए रखने के लिए सुनार नदी में पानी एकत्र किया जा रहा है।
नगर पालिका प्रशासक एवं तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने जानकारी दी है कि नगर वासियों को से सिंचाई करने की जानकारी प्राप्त हुई थी । कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर आज राजस्व विभाग, पुलिस, नगर पालिका और बिजली विभाग ने चौरई रंगुवा बिछिया मोठार क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की।
तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण के दौरान सिंचाई करते पाए गए किसानों की मोटरें जब्त कर नगर पालिका की अभिरक्षा में दी गई। संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें