सागर (sagarnews.com)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा संचालित सेवा भारती की मातृशक्ति कार्यकर्ता निर्धन एवं असहाय परिवारों के घर पहुंच कर सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीजों के साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों को निशुल्क दवाइयों का लगातार वितरण कर रही हैं।
सेवा भारती की कार्यकर्ता एवं पूर्व महापौर मनोरमा गौर एवं सीमा शाक्य ने बताया कि सूबेदार वार्ड, केशवगंज एवं संत कबीर वार्ड में निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है l हर्षिता खटीक और मिनी खटीक ने बताया कि मातृशक्ति कार्यकर्ता लगातार असहाय एवं निर्धन परिवारों के घर जाकर दवाएं पहुंचा रही हैं l
सागर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा हुआ है और शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। जो 31 मई तक जारी रहेगा। जिले में 1796 एक्टिव केस हैं। 1020 व्यक्ति होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं। अब 218 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें