सागर (sagarnews.com)। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्टर दीपक सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की। बैठक में क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज तथा संक्रमण की रोकथाम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी ज़िलों में वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर दीपक सिंह ने सभी से अपील की कि अब ज़िले में संक्रमण की दर कम हो रही है। इसी तरह प्रयास जारी रख कर कोरोना को समाप्त करना है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आज सागर में कोरोना की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि समस्त पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएँ साथ ही किसी भी स्थिति में कोरोना के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें। इस प्रकार संक्रमण के प्रारंभिक दौर में ही उपचार हो जाने से स्वस्थ हो जाता है एवं संक्रमण नहीं फैलता।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें