कलेक्टर ने दिए कोरोना कर्फ्यू का सख़्ती से पालन कराने के निर्देश
सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक से ने कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी कोरना रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त होती है उन्हें तत्काल कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में भर्ती किया जाए। इस कार्य में विलंब ना करते हुए जाँच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने से संक्रमण का ख़तरा बढ़ता है।
यह भी पढ़ें : सागर में 1000 से कम हुए कोरोना संक्रमित मरीज
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि उपचार के बाद स्वस्थ हुए व्यक्ति को क़रीब तीन हफ़्ते तक आइसोलेशन में रहना आवश्यक है। ऐसे व्यक्तियों की सतत् मॉनीटरिंग भी आवश्यक है। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे सभी व्यक्तियों का आइसोलेशन सुनिश्चित करें साथ ही उन पर निगरानी रखें। आइसोलेशन के नियम का पालन नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जाए।
दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने तथा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने हेतु कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी क्रियान्वयन अत्यावश्यक है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे समस्त क्षेत्रों में कर्फ्यू का सख़्ती से पालन हो। इसके साथ ही किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कार्य एवं मेडिकल किट के वितरण में भी कोई लापरवाही न बरती जाए।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमितों को तत्काल आइसोलेट करने के निर्देश
उन्होंने एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारियों आदि को निर्देश दिए कि, वे ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाएँ साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य को भी शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि, आयुष्मान योजना के तहत अब तक क़रीब 412 व्यक्तियों का निःशुल्क इलाज कराया जा चुका है जिसमें क़रीब 35 लाख रुपए से अधिक राशि व्यय हुई है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें