सागर (sagarnews.com)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने राइट लेफ्ट प्रक्रिया से बाजार खोलने के निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए सभी बाजार खोलने की मांग की है।
चौधरी ने कहा कि लगभग पचास दिनों से अधिक के कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन सहित कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों को जिले के लोगों ने मानते हुए सभी आदेशों का अक्षरश: का पालन किया। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बाजारों को पूरा खोला जाए जिससे बाजारों में न ही भीड़ होगी और किसी प्रकार की परेशानी व कालाबाजारी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भले ही राइट लेफ्ट के निर्णय से संक्रमण को रोकने की बात कही जा रही हो प्रशासन अपने पूर्व के निर्णयों के परिणामों पर भी ध्यान दें और जिले की जनता को विश्वास दिलाए कि कोरोना कर्फ़्यू व लॉकडाउन के बाद कोरोना से निपटने व जिले को सुरक्षित रखने के पर्याप्त उपाय कर लिए गए हैं। चौधरी ने कहा कि जनता के साथ लेफ्ट राइट का खेल बंद कर प्रशासन को चाहिए कि वह अब जिले के जन जीवन को सामान्य बनाकर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की दिशा में काम करें।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें