सागर (sagarnews.com)। विचार समिति ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के परिसर में दुर्लभ गरुण वृक्ष लगाया है। इस गरुण वृक्ष को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से बुलवाया गया है।
विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि प्राचीन मान्यता है कि जहां गरुण वृक्ष लगा हो उसके आसपास सर्प नहीं आते। बीएमसी में इस वृक्ष को लगाने का उद्देश्य इन्हीं जहरीले जीव जंतु से बचाव करना है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में आज भी दरवाजे के ऊपर गरुड़ की फलियों को बांध देते है ताकि किसी भी प्रकार के सांप घर में प्रवेश न कर सकें। गरुड़ के इस फल में विशेष प्रकार कि सुगंध होती है जिससे सांप दूर भागते है।
विचार समिति की सचिव आंकाक्षा मलैया ने बताया कि गरुड़ का पेड़ मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल, केरल, तमिलनाडु इत्यादि राज्यों में पहाड़ी इलाकों के घने जंगलों में कहीं-कहीं पाया जाता है। इसका तना कठोर लकड़ी वाला होता है व डण्डी पर 3 पत्तियां लगी होती हैं जैसे कि बेल पत्र लगे होते है। इसकी फली में लगे हुए फल की लंबाई एक मीटर या उससे कुछ अधिक लम्बी होती है।
इस मौके पर डॉ. उमेश पटैल, अखिल जैन, विचार समिति के मार्गदर्शक राजेश सिंघई, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया आदि मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें