सागर (sagarnews.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मालथौन के पार्क परिसर में वृक्षारोपण किया। सिंह ने कहा कि मालथौन के विकास की अनेक योजनाएं चल रही हैं। पिछले 5 सालों में 80 फीसदी बड़ी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और अगले 2 सालों में शेष कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
सिंह ने कहा कि मालथौन का पेयजल संकट हल करने के लिए 45 करोड़ की नल-जल योजना के टेंडर लग गए हैं। मेरा प्रयास है कि अगले साल हर घर में नल से पानी पहुंचे। 1600 आवास स्वीकृत कराये गए थे, जिनमें से शेष रह गए लगभग 200 के खातों में पैसा शीघ्र पहुंच जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मालथौन क्षेत्र में आबादी घोषित करने के कार्य में प्रगति लायें, ताकि सभी पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए पट्टे दिये जा सकें। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में 2600 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें