सागर (sagarnews.com)। बरसों से लंबित दूध डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने का मामला अब अंतिम रूप से हल होने की संभावना नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने डेयरियों के विस्थापन और पुनर्स्थापन के लिए शहर से बाहर कुछ जगहें तय कर ली हैं। कलेक्टर ने रतौना डेयरी फार्म में नगर निगम को भूमि आवंटित कर दी है।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी एवं नजूल विभाग के प्रस्ताव पर डेरी विस्थापन हेतु रतोना, हफसिली, सिलेरा एवं बमोरी रेगुवा में करीब 196 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अप्रैल में हुई समीक्षा बैठक में सागर नगर एवं मकरोनिया क्षेत्र की डेयरियों का शीघ्र विस्थापन करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त की ओर से एक प्रस्ताव इस बारे में जिला प्रशासन को दिया गया था।
जिला प्रशासन ने योजना के कियान्वयन हेतु पशु प्रजनन प्रक्षेत्र रतौना में 18.10, हफसिली में 23.32, सिलेरा में 30.21 एवं बम्होरी रैगुवा में 7.80 सहित करीब 79.43 हैक्टेयर (196.14 एकड़) जमीन नगर निगम को आवंटित करने का निर्णय किया है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें