अलग से 30 बिस्तरों का सामान्य वार्ड भी बनेगा
सागर (sagarnews.com)। कोरोना संक्रमण की संभावित लहर का सामना करने की तैयारी चल रही है। जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर दीपक सिंह और विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय में बैठक के दौरान तैयारियों की समीक्षा की।
स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्राजसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ एम डी गायकवाड़, डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ ज्योति ठाकुर, आदि मौजूद थे।
विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित लहर के लिए हमें तैयार रहना होगा। चिकित्सालय में बच्चा वार्ड सहित आईसीयू ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 10-10 बिस्तरों के दो बच्चा आईसीयू वार्ड तैयार करें एवं 30 बिस्तरों का अलग बच्चों का वार्ड बनाएं।
उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए हमें समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना होगी। उन्होंने बच्चा वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में बच्चों के खेल खिलौने एवं मनोरंजन की साधन भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें