सागर (sagarnews.com)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिवराज सरकार पैसे बचाने के लिए नागरिकों की जान जोखिम में डाल रही है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन देने के कारण उनकी हालत बिगड़ने से इस बात की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि एंटी फंगल इंजेक्शन की सप्लाई सिर्फ सरकार कर रही है।
Read this in English यह समाचार अंग्रेजी में यहां पढें
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों को शुक्रवार तक जो इंजेक्शन लगाए गए उनकी कीमत लगभग सात हजार रुपए थी। लेकिन शनिवार को जो इंजेक्शन लगाए गए उनकी कीमत महज 324 रुपए बताई गई है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सस्ते इंजेक्शन खरीदकर मरीजों की जान जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है। (सागर न्यूज़ डॉट कॉम इस दावे की पुष्टि नहीं करता है)
चौधरी ने मांग की है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के समस्त शासकीय अस्पतालों में इंजेक्शनों की सप्लाई की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
कोविड अस्पताल शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस करेगी उदघाटन
बीना रिफायनी के पास बन रहा अस्थाई कोविड अस्पताल खुलने में हो रहे विलंब पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अस्पताल निर्माण में करोड़ो रुपए का भ्रष्टाचार किया गया हैं। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, जिले के मंत्री, विधायक, सांसद, कलेक्टर, कमिश्नर आदि के बेहिसाब निरीक्षणों के बावजूद अस्पताल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। चौधरी ने चेतावनी देते हुये कहा है कि कोविड अस्पताल का जल्द शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी उक्त अस्पताल का शुभारंभ करेंगी।
चित्र संदर्भ :एआइसीसी अजा विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक में एमपीसीसी अजा विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें