सागर (sagarnews.com)। ट्रेन आने का इंतजार करते वक्त लोगों को घड़ी -घड़ी में वक्त देखने की आदत होती है लेकिन अक्सर स्टेशन पर गलत समय बताने वाली या रुकी हुई घडि़यों को देखकर यात्रियों को कोफ्त हो उठती है। ऐसा अब नहीं होगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों पर सैटेलाइट से जुड़ी अत्याधुनिक घडियां लगा दी हैं। पमरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है।
ट्वीट में कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के 83 रेलवे स्टेशनों पर जीपीएस क्लॉक डिसप्ले लगाए गए हैं, जिसमें क्रमश: जबलपुर मण्डल के 26, भोपाल मंडल के 17 एवं कोटा मंडल के 40 स्टेशन शामिल हैं, जहां पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक उपलब्ध होंगी। सैटैलाइस के साथ जुड़े होने के कारण सभी घडि़यों में एक सा समय दिखेगा और ये 24 घंटे अपडेट होती रहेंगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के 83 रेलवे स्टेशनों पर जीपीएस क्लॉक डिसप्ले लगाए लगे हैं, जिसमें क्रमश: जबलपुर मण्डल के 26, भोपाल मण्डल के 17 एवं कोटा मण्डल के 40 स्टेशनों पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक उपलब्ध कराए गए । #wcr #DigitalIndia #gpsclock @BhopalDivision @drmkota pic.twitter.com/0dF1GK1IV0
— West Central Railway (@wc_railway) September 11, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021