सागर (sagarnews.com)। राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक पूरे प्रदेश में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू हो रही हैं। इसी तारतम्य में सागर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में प्राथमिक स्तर की कक्षाएँ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित होंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। सिंह ने बताया कि कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और आवासीय विद्यालय संचालित किए जाएंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल और छात्रावास खोले जायेंगे, लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे।
सिंह ने बताया कि जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी। विद्यालयों और छात्रावासों में भारत सरकार और राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एसओपी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएँ और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई पूर्व की तरह ही संचालित की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 ने बताया है कि आज 15 सितंबर से महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है।
उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से विभाग द्वारा कक्षा संचालन को लेकर जारी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने की अपील की है। pic.twitter.com/YfuMrb5OrN— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) September 15, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021