जलवायु परिवर्तन के लिए बनेगा सिटी एक्शन प्लान, WRI और EPCO साथ आए

sagar-wri

सागर (sagarnews.com)। सागर शहर में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया (डब्ल्यूआरआई) मिलकर काम करेंगे। इसके लिए ये संस्थान सिटी एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने सभी स्मार्ट सिटी (Smart City Sagar) में इस तरह के एक्शन प्लान लागू करने के संबंध में गाइड लाइन जारी की है। मंगलवार को सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रारूप कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

एप्को के प्रतीक बारापात्रे व ERI इंडिया के चिराग गज्जर और सारांश वाजपेयी ने प्रारूप एक्शन प्लान पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डब्ल्यूआरआई इंडिया की टीम, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग और बिजली विभाग के साथ प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021