स्मार्ट सिटी ने साइक्लिंग के जरिये किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हैंडलबार सर्वे

handlebar-survey

सागर (sagarnews.com)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लि. ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हैंडलबार सर्वे किया। इस दौरान युवाओं ने साइकल चलाते हुए जाना कि कौन-सा क्षेत्र साइक्लिंग के लिए कितना अनुकूल है। इस दौरान साइकिल चालकों की चार टीमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से रवाना हुईं और सर्वे करते हुए अटल पार्क पहुंचीं, जहां इसका समापन किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को साइकल चालकों की चार टीमों ने शहर में हैंडलबार सर्वे किया।

पहली टीम आई लव सागर सेल्फी प्वाइंट से रवाना हुई, जो सिविल लाइन चौराहा, पीलीकोठी, नगर निगम, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मढि़या, दीनदयाल चौराहा से होते हुए अटल पार्क पहुंची। दूसरी टीम राजघाट तिराहा से रवाना होकर तिली चौराहा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज होते हुए अटल पार्क आई।

तीसरी टीम तीनबत्ती से नमक मंडी, परकोटा, तीनमढिया, दीनदयाल चौराहा होते हुए अटल पार्क पहुंची। चौथी टीम बडा बाजार से मोतीनगर चौराहा, राहतगढ बस स्टैंड, विजय टॉकीज रोड, कटरा बाजार, परकोटा, तीन मढिया होते हुए अटल पार्क पहुंची।

इस दौरान साइकिल चालकों ने सर्वे किया कि कहां तेज गति से वाहन चलते हैं और कहां गलत साइड से वाहनों का आना-जाना हो रहा है। चौराहा या राइट टर्निंग क्रॉसिंग में कहां दिक्कत होती है। अंधा मोड कहां है और किन रास्तों के जोड पर परेशानी होती है। कहां मवेशी और अन्य जानवरों के कारण साइकिल चालकों को भय होता है।

उन्होंने यह भी जाना कि कहां खडे वाहनों, पैदल चालकों और कचरा के डिब्बों के कारण परेशानी हो रही है। कहां सडक खराब है, गड्ढे हैं या नालियां खुली हैं। कहां साइकिल चालकों के रुकने के लिए स्थान नहीं है और कहां रुकावटों के कारण साइकिल चालकों को बार-बार रुकना पडता है। इसके अलावा कहां-कहां घाटियों के कारण साइकिल चलाने में मुश्किल होती है या साइकिल चलना संभव नहीं है।

हैंडलबार सर्वे के बाद चारों टीमें अटल पार्क पहुंचीं, जहां सभी सदस्यों ने अपने-अपने रूट के संबंध में समूह चर्चा की और सर्वे फॉर्म भरे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021