कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दशहरा मनाने की अपील

admin-dashahara

सागर (sagarnews.com)। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए दशहरे का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाएं।

कलेक्टर दीपक आर्य ने राहतगढ़ में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा कि राहतगढ़ में आयोजित होने वाला दशहरा महोत्सव पूरे शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव के दौरान शासन की कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि सभी दुर्गा समिति सदस्य कानून-व्यवस्था का पालन करें एवं पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रमेश पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धर्मेंद्र, थाना प्रभारी आनंद राज सहित अन्य अधिकारी, राहतगढ़ के गणमान्य नागरिक एवं दुर्गा समिति के सदस्य मौजूद थे ।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021