नौरादेही अभयारण्‍य के एक दर्जन गांवों के 1030 परिवार विस्थापित

collector-meeting

कलेक्टर ने बताया : 154 करोड़ के किए गए अवार्ड पारित, विस्थापन प्रक्रिया में समस्त मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए

सागर (sagarnews.com)। नौरादेही अभयारण्‍य के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक गांव के निवासियों के विस्थापन हेतु समस्त मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही 1030 परिवारों को 154 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का अवार्ड पारित किया गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने नौरादेही अभ्यारण में आयोजित विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा बैठक में य‍ह निर्देश दिए।

वन अधिकारी सुधांशु यादव, देवरी के अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, रहली के अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल, नौरादेही के एसडीओ सेवाराम मलिक, रेंज अधिकारी एलएन वर्मा, नीरज सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर आर्य ने नौरादेही अभयारण्‍य विस्थापन की प्रक्रिया के तहत आज नौरादेही पहुंचकर समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें 5 ग्रामों के लगभग 1030 परिवारों को इनके 154 करोड़ से अधिक की राशि के अवार्ड पारित किए।

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि समस्त विस्थापित परिवारों के विस्थापन में समस्त मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि नौरादेही अभयारण्‍य विस्थापन में 1 दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों का विस्थापन किया जाना है आज 6 ग्रामों के व्यक्तियों का विस्थापन किया गया है शेष ग्रामों का विस्थापन प्रक्रिया में है।

नौरादेही अभयारण्‍य से लगे 1030 परिवारों का अवार्ड पारित किया गया है जिन पर ₹154 करोड़ रुपए की राशि से अधिक अवार्ड पारित किए गए हैं।

डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया कि अभी ग्राम माड़िया, बंधा, जोगीपुरा, खमरा पठार, झमरा, आंखखेड़ा, खापा खागोलिया के निवासियों की विस्थापन की प्रक्रिया लंबित है जो शीघ्र ही पूर्ण होगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021