सागर (sagarnews.com)। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 27, 28 और 29 अक्टूबर को देश भर के 16 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान उपाय भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इस सम्बन्ध में किसी भी पूछताछ के लिए प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक से मोबाइल नंबर 9425437203 पर संपर्क किया जा सकता है। .
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021