सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य ने दीपावली के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर बनाई जाने वाली पूजा सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने ऐसे लोगों से बाजार बैठकी नहीं लेने को कहा है।
प्रशासन की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते है, इनसे किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाए, साथ ही मिट्टी के दीये के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए। वोकल फ़ॉर लोकल योजना के तहत ऐसे ग्रामीणों ओर कुम्हारों को बाजार में अपनी दुकान लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
स्व-सहायता समूह ने बनाई दीवाली पूजन सामग्री किट
इसी तरह आत्मनिर्भर स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार दीवाली पूजन सामग्री को काफी पसंद किया जा रहा है। समूह की महिलाओं ने दीपावली के लिए पूजन सामग्री की किट तैयार की है। किट में लक्ष्मीजी की फोटो, पूजन-थाली, चंदन, हल्दी, रोली, पीली सरसों, चावल, दीयें, घी की आरती, बत्ती, हवन शकल्य, कलावा, जनेऊ, नारियल, पंचमेवा, गोबर की धूपबत्ती, कपूर की टिकिया, नवग्रह समिधा, गंगाजल और कपड़ा शामिल हैं। यह दुकान आप कटरा बाजार में म्युनिसिपल स्कूल के पास देख सकते हैं।
दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते है, इनसे किसी भी प्रकार की वसूली न की जाए, साथ ही मिट्टी के दीये के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए । #JansamparkMP pic.twitter.com/k8S9eAbIO2
— Collector Sagar (@collectorsagar) October 28, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021