सागर (sagarnews.com)। पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत मंगलवार को धनतेरस से होगी। बाजार धनतेरस के लिए तैयार हो चुके हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष व्यापार में तेजी आएगी। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न वाहन शोरूमों में एडवांस बुकिंग चल रही है।
धनतेरस के दिन सोने-चांदी और बर्तनों की खरीददारी शुभ मानी जाती है। इससे बहुत लाभ पहुंचता है। मान्यता है कि जो लोग सोने-चांदी के सिक्के नहीं खरीद सकते वो लोग पीतल का कोई भी बर्तन खरीदें और उसमें कुछ मीठा या चावल के दाने डालकर लाइये। धनतेरस पर किसी चीज़ से भरा हुआ पीतल का बर्तन लाना बड़ा ही अच्छा माना जाता है।
झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू को घर लाने से स्वयं मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है। झाड़ू से हम अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और घर का सारी नकारात्मकता दूर करते हैं। यही कारण है कि झाड़ू का महत्व बेहद ही खास माना जाता है।
धनतेरस के दिन अक्षत यानी चावल को भी घर लाना चाहिए। धनतेरस के दिन अक्षत लाने से आपके धन में वृद्धि होती है। धनतेरस के दिन धनिया खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है।
धनतेरस पर शहर में ज्वेलरी शॉप भी सज गईं हैं। सराफा बाजार और शहर के कोने कोने में मौजूद ज्वेलर्स में तरह-तरह के आभूषण और सोने-चांदी से बनी मां लक्ष्मी की मूर्तियां सजाई गईं हैं। त्यौहार के दिन मां लक्ष्मी की आकृति वाले चांदी के सिक्के और मूर्तियों की मांग भी अधिक रहती है। महिलाएं भी अपने लिए आभूषण खरीदतीं हैं। दुकानों में सोने-चांदी की खरीददारी पर दुकानदारों द्वारा तरह तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021