सामान्‍य टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे राज्यरानी और विंध्याचल एक्सप्रेस के यात्री

rajyarani

सागर (sagarnews.com)। जबलपुर रेल मंडल ने राज्यरानी और विंध्याचल एक्सप्रेस में 8 नवंबर से सामान्‍य टिकट पर यात्रा की अनुमति देने की घाषणा की है। जबलपुर मंडल की आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन में जनरल कोच लगाए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 01271/72 में डी 6 एवं डी 9 डिब्बे सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए होंगे। भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 01161/62 राज्यरानी एक्सप्रेस में भी दो कोच डी 10, 11 अनारक्षित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते ट्रेनों मे जनरल टिकट पर यात्रा बंद थी। लेकिन हाल ही में इन गाडिय़ों को चालू करने के उपरांत इसमें सिर्फ आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही प्रवेश करने की सुविधा थी। रेल प्रशासन ने अब यात्रियों की मांग को देखते हुए उक्त गाडिय़ों में भी सामान्य श्रेणी के टिकट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

जबलपुर रेल मंडल से प्रारंभ होने वाली जबलपुर रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06, इसी तरह जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 02289/90, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 020 51/52 के डी 5 एवं 6 तथा में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी न. 01117 में भी डी 6,7,8,9 में अनारक्षित यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021