सागर (sagarnews.com)। चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने चार में से तीन सीटें जीत लीं। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर पृथ्वीपुर में किया। बुंदेलखंड के पृथ्वीपुर उपचुनाव में कांग्रेस जीत की दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन यहां के नतीजों ने सबको चौंका दिया क्योंकि शिशुपाल यादव ने कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर को 15 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। लेकिन इस जीत में शिवराज के एक कद्दावर मंत्री का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पृथ्वीपुर में ऐसी बिसात बिछाई 2018 के उपचुनाव में चौथे नंबर पर आने वाली पार्टी ने उपचुनाव में कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया।
दरअसल, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी बीजेपी ने शिवराज सरकार में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपी थी। ऐसे में गोपाल भार्गव ने चुनाव के पहले से ही यहां जिम्मेदारी संभालते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाना शुरु कर दिया। भार्गव ने सबसे पहले तो पृथ्वीपुर में डेरा जमाया और क्षेत्र के सभी बीजेपी नेताओं को एक करके के पार्टी के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया। जिसके चलते बीजेपी को पृथ्वीपुर में बड़ी जीत मिल गई।
जीत से गदगद गोपाल भार्गव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पार्टी हाईकमान द्वारा मेरे प्रभार के जिले निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा चौथे नम्बर पर थी। उपचुनाव में कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बाद पार्टी को यह ऐतिहासिक सफलता मिली है। जनता का अपार विश्वास मुझे पूरे चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला। आज उम्मीदवार शिशुपाल यादव अच्छे बहुमत से विजय हुए है।
#मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के आज परिणाम घोषित हुए। मुझे पार्टी हाईकमान द्वारा मेरे प्रभार के जिले निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा चौथे नम्बर पर थी
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) November 2, 2021
जातिगत समीकरणों को साधा
गोपाल भार्गव ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरणों को साधा, क्योंकि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर जातिगत डॉमिनेशन के हिसाब से यादव, ब्राह्मण और कुशवाहा जाति के वोटर सबसे अधिक थे। चुनाव के दौरान इन्हीं का दबदबा रहता है। ऐसे में गोपाल भार्गव राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर ब्राह्मण और कुशवाहा वोटरों को साधा, जबकि बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के जरिए यादव वोटरों पर भी पकड़ बनाए रखी क्योंकि ब्राह्मण वोटर पृथ्वीपुर में अहम रोल अदा करते आए हैं, पिछले चुनावों में बृजेंद्र सिंह राठौर की क्षेत्रीय पकड़ के कारण ब्राह्मण वोट इन्हें ही मिलते थे। लेकिन उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर यह कमाल नहीं कर पाए। वहीं 2013 चुनाव में ब्राह्मण समाज ने बीजेपी की अनीता नायक को एकमुश्त वोट दिए थे, जो इस बार गोपाल भार्गव के साथ बीजेपी के पक्ष में लगातार प्रचार में जुटी थी।
संगठन को मजबूत किया
बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर चौथे नंबर पर थी। लेकिन प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने इस बार सबसे पहले संगठन को मजबूत करने काम किया। उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं में समनव्यय बनाया और छोटी-छोटी नुक्कण सभाओं को जरिए गांव-गांव तक बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, चुनाव से पहले पृथ्वीपुर में बीजेपी का जो संगठन बिखरा नजर आ रहा था। वह अचानक से एकजुट हो गया, जिसके चलते बीजेपी यह सीट कांग्रेस से छीनने में कामयाब हो गई।
खास बात यह है कि इससे पहले गोपाल भार्गव ने बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर भी पार्टी का मैनेजमेंट संभाला था। यहां भी बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने 17 हजार से ज्यादा वोटों सो जीत हासिल की थी। जबकि अब उन्होंने पृथ्वीपुर में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाकर यहां भी बीजेपी को जीत दिलाई।
आज इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर भोपाल में मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया। pic.twitter.com/0Do5xYVClQ
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) November 2, 2021
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021