बीएमसी में प्रसूता की तड़प तड़प कर मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

bmc

सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दीपावली की रात एक प्रसूता की हालत खराब होने के बाद तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। मरीज के परिजन डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाते रहे। बमुश्किल डॉक्टर पहुंचे भी तो उन्होंने प्रसूता को ऐसा इंजेक्शन दिया कि वह दर्द से और ज्यादा कराहने लगी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया तो विवाद की स्थिति बन गई। आखिर पुलिस को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। सुबह पुलिस की निगरानी में मृतिका का पीएम कराया गया। लेबर रूम के बाहर बीएमसी स्टाफ द्वारा दीपावली पर चलाई जा रही फुलझड़ी और पटाखों का वीडियो भी सामने आया है।

पंत नगर वार्ड की रहने वाली पूजा आठया को पहली डिलिवरी के लिए भर्ती कराया गया था। सुबह पूजा ने एक स्वस्थ बच्चे को बीएमसी में जन्म दिया। शाम के समय पूजा की तबीयत खराब होने लगी। परिजनों ने वार्ड में तैनात डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने पूजा को एक इंजेक्शन दिया, कुछ देर के बाद पूजा की हालत और बिगडऩे लगी। और रात 12 बजे के आसपास पूजा ने दम तोड़ दिया।

पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

पूजा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की। शिकायत के बाद 5 अक्टूबर की सुबह बीएमसी में पूजा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आक्रोशित परिजनों को देखते हुए पीएम हाउस में सीएसपी रविंद्र मिश्रा गोपालगंज टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। सीएसपी ने कहा कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी मृतका के पति प्रवीन आठ्या ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर आरोप लगाते कहा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण पत्नी की मौत हुई है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021