दो तस्करों से अवैध हथियार बरामद, दस हजार रुपए में बेचते थे देसी पिस्‍तौल

crime-police

सागर (sagarnews.com)।सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियो से दो देसी पिस्टल 32 बोर, लोहे की खाली मैगजीन लगी व दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पथरिया जाट गांव में देसी कलारी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में जा रहा है। मौके पर पुलिस को भेजा। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। पुलिस ने पकड़कर नाम पता पूछा।

आरोपी ने अपना नाम मोतीनगर थाना क्षेत्र के भगत सिंह वार्ड निवासी 24 वर्षीय शुभम उर्फ शिवम प्यासी पिता राजेश प्यासी बताया। उसकी तलाशी ली गई तो पैंट के बांयी तरफ एक देसी पिस्टल, लोहे की खाली मैगजीन लगी, पैंट की दाहिने जेब में एक जिन्दा कारतूस 32 बोर का रखा मिला। इससे पिस्टल रखने के लाइसेंस के बारे में पूछा तो कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्‍स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी शुभम उर्फ शिवम प्यासी ने पूछताछ में बताया कि उसने राहुल पटेल नि. राजा बिलहरा एवं संदीप चौबे निवासी राजा बिलहरा से पिस्टल खरीदना है।

आरोपियों के बताए अनुसार राजा बिलहरा में आरोपी राहुल पटेल दस्तयाब किया। आरोपी 27 वर्षीय राहुल पटेल पिता अंबिका पटेल के घर की तलाशी ली तो वहां से भी एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 32 बोर का मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान एएसाई देवेन्द्र दुबे, राजपाल सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेश शर्मा, आरक्षक आशीष, प्रदीप शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि दोनों आरोपी बदमाश किस्म के हैं जो 10000 ₹12000 में ग्राहक तलाश कर यहां वहां से अवैध हथियार उन्हें बेच देते थे। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर इस व्यवसाय से जुड़े अन्य आरोपियों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021