बिजली और आग सेफ्टी देखने बीएमसी पहुंचे कमिश्नर

commissioner-fire

सागर (sagarnews.com)। संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डों की विद्युत व्यवस्था तथा आग बुझाने के उपकरणों का निरीक्षण किया। विद्युत तथा चिकित्सा उपकरणों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित रूप से जांच करें। खराब या टूट-फूट वाले उपकरण तथा विद्युत लाइनों को तत्काल सुधरवाया जाए। निरीक्षण के दौरान बीएमसी के डीन डॉ. आरएस वर्मा और अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके पिप्पल भी मौजूद थे।

कमिश्नर ने कहा कि बिजली की लाइनों और विद्युत उपकरणों तथा आग बुझाने के संयंत्रों के नियमित निरीक्षण के लिए शीघ्र ही एक समिति गठित होगी। समिति अस्पताल के प्रत्येक वार्ड और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सैफ्टी ऑडिट रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने विद्युत व फायर व्यवस्था सम्हाल रहे अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित जांच में यह देखा जाए कि किसी उपकरण या विद्युत लाइन में स्पार्किंग तो नही हो रही है या वे सही ढंग से कार्य नही कर रहे है।

कमिश्नर ने आग बुझाने के संयत्र हाईडेंट को चलवाया, जो चालू हालत में पाया गया। अधिकारियों से अस्पताल के उपकरणों के सुचारू संचालन के लिये बिजली की उपलब्धता (विद्युत लोड) की जानकारी भी ली। उपकरणों पर इलेक्ट्रिक लोड 14 किलोवाट का है, उसके विपरीत अस्पताल के पास 50 किलोवाट का प्रबंध है, जो पर्याप्त है। निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने बताया कि स्मोक सेंसर स्थापित करने का कार्य भी चल रहा है।

कमिष्नर ने उपलब्ध वार्मर, मॉनीटर, आईसीसीयू में वेंटीलेटर आदि उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने एसएनसीयू से आपात स्थिति में निकलने के लिए इमरजेंसी गेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। आग लगने जैसी आपात स्थिति पर काबू पाने के लिए पानी का पर्याप्त इंताजम रखने को कहा है। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर में तैनात चिकित्सक से विद्युत उपकरणों की स्थिति की जानकारी भी ली।

आईसीसीयू के निरीक्षण में कमिश्नर ने खराब एयर कंडीशनर को तत्काल हटाने या दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिशु वार्डों सहित अन्य वार्डों में बिजली फिटिंग दुरूस्त रखी जाए, कहीं भी बिजली के तार खुले न रहे। विद्युत से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की जाए तथा जो खराब है, उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021